लखनऊ: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास आज सुबह सात बजे बृह्मलीन हो गए. आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की आयु में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SDPGI) लखनऊ में अंतिम सांस ली. एसजीपीजीआई के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के बृह्मलीन होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.
एसजीपीजीआई प्रवक्ता के अनुसार, उन्हें तीन फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. स्ट्रोक के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे. एसजीपीजीआई से उनकी पार्थिव देह को अयोध्या ले जाया जाएगा. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इसकी घोषणा की है.
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “भगवान राम के परम भक्त और श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुखद और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
हिन्दुस्थान समाचार