Haridwar: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से राज्य में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड ने इस बार 100 पदक जीते हैं, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. पिछले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, लेकिन इस बार वह सातवें स्थान पर पहुंच गया है. इसी के साथ 39 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का काम मेघालय को दिया गया है.
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इससे आयोजन को नई ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं ने यहां एक अच्छा माहौल बनाया है.
इससे न केवल खेलों को बढ़ावा मिला है बल्कि राज्य की पहचान भी मजबूत हुई है. राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि राज्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने किया मॉक ड्रिल का निरीक्षण, वनाग्नि की चुनौतियों से निपटने के दिए दिशा निर्देश