रणवीर इलाहबादिया इन दिनों इंडिया गोट लेटेंट में दिये गए अपने बयान को लेकर मुश्किलों में फंसते चले आ रहे हैं. इसे लेकर उन्हें हर जगह कोंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है. रणवीर का बयान वायरल होने के साथ ही कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है, जिसके चलते पूंछताछ के लिए भी बुलाया गया है. जहां एक तरफ बी प्राक ने भी उनके पॉडकास्ट का शेड्यूल कैंसिल कर दिया था वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में रणवीर इलाहबादिया को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. बता दें कि विराट के फॉलोइंग लिस्ट को लेकर एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई स्पस्टीकरण नहीं आया है कि विराट ने किस बात को ध्यान में रखकर ये कदम उठाया है.
बता दें कि इस रिएक्शन के बाद विराट कोहली की फॉलोइंग लिस्ट का स्क्रीन शॉट फैंस तेजी से वायरल कर रहे हैं. जिस पर रिएक्ट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा कि “विराट को पता है कि क्या सही है और क्या गलत…” तो वहीं एक अन्य फेन ने लिखा ही केवल विराट की पीआर टीम है जो हर प्रकार के पीआर ड्रामा से दूर रहती है.