Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का रूख एक बार फिर बदल गया है. पर्वतीय और मैदानी इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश देखी जा रही है. मौसम में इस तरह के परिवर्तन से है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई जिलों जैसे कि चमोली, पिथोरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले की जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जहां बारिश नहीं होगी वहां ठंडी हवाएं चलने से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अचानक मौसम बदलने से लोग वातावरण में फिर से ठंड महसूस कर रहे हैं वहीं ठंडी हवाएं भी ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने पहले से ही कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी.
बता दें कि इस बीच ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बताया जा गया है कि दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसके चलते पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.