Uttarakhand Budget Session: प्रदेश की पांचवीं विधानसभा का इस वर्ष का पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया. प्रदेश सरकार 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी.
पंचम विधानसभा वर्ष 2025 के प्रथम सत्र में बजट अभिभाषण।
पंचम विधानसभा वर्ष 2025 के प्रथम सत्र में बजट अभिभाषण।
Posted by Uttarakhand DIPR on Monday, February 17, 2025
मंगलवार सुबह 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ हुई. राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सत्रावधि बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया. इस दौरान राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस विधायक बेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के साथ विधानसभा भवन में विधानसभा के सत्र के लिए ई-विधानसभा एप्लिकेशन (NeVA) लॉन्च की। pic.twitter.com/gUqBfFJPey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने ई विधानसभा एप्लिकेशन (नेवा) का शुभारंभ किया. पहली बार पेपरलेस सत्र के तहत ई-विधानसभा का सत्र आयोजित हो रहा है. इसके लिए सदन में सभी सदस्यों के बैठने के स्थान पर टैबलेट लगाए गए. इसके माध्यम से ही विधायकों को एजेंडा, प्रश्नों की जानकारी मिलेगी.
इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और श पार्वती दास भी मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार