नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वातंत्र्यवीर और महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष को देश कभी भुला नहीं सकता.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर स्वातंत्र्यवीर का स्मरण किया. उन्होंने लिखा, ” सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता.” उल्लेखनीय है कि भारत माता के वीर सपूत वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – महाकुम्भ का आखिरी महास्नान…महाशिवरात्रि पर संगम में अबतक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, CM योगी कंट्रोल रूम में कर रहे हैं मॉनिटरिंग