Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों मौसम का बदलता नजर आ रहा है. ऊंचे मैदानी इलाकों में लगातार बर्फबारी और ओलावृष्टि जारी है. वहीं निचले इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. गंगोत्री, हर्षिल और यमुनोत्री इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है.
पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश और बर्फबारी से तामपान एकबार फिर कम होने से मौसम सर्द हो गया है. देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, चमौली , टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल समेत कई मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान की मानें तो 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान के मुताबिक आने वाले मार्च के पहले सप्ताह में मौसम खुलने की बात कही गई है. हालांकि फिलहाल लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत नहीं मिलेगी. उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम के इस परिवर्तन से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया वहीं इससे एक दिन बाद अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया था. ऐसे में अधिकतम तापमान में 12.3 डिग्री का अंतर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में UCC के बाद लागू हुआ सख्त हुआ भू-कानून, बदलने जा रही हैं ये बड़े नियम, जानें
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में सरकार को राहत नहीं, अधिकरण की अपील खारिज