नई दिल्ली: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने ‘‘इंडियाज गॉट लेटेंट’’ पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है. इस मामले में आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और सुनवाई के लिए आयोग रणवीर इलाहाबादिया सहित सभी प्रतिभागियों को फिर बुलाएगा. तारीख अभी तय नहीं की गई है.
आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विजया रहाटकर ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि रणवीर इलाहाबादिया सहित चारों लोग गुरुवार को आयोग के सामने पेश हुए. शो में उन्होंने जिस तरह की अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, वह बिल्कुल अशोभनीय है. आयोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा, ऐसी भाषा का इस्तेमाल न तो लोगों को स्वीकार्य है और न ही आयोग को. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है. इसके सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और हमने उन्हें नोटिस जारी किया.
विजया रहाटकर ने बताया कि समन के तहत गुरुवार को रणवीर इलाहाबादिया आयोग के सामने पेश हुए. जब वे कल आए, तो उन्होंने शो में अपने शब्दों पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और उनसे गलती हुई है. उन सभी ने आयोग के सामने माफ़ी मांगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि वे अपने शब्दों का ध्यान रखेंगे, जिससे किसी को ठेस न पहुंचे. वे बोलने से पहले सोचेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने पहली और आखिरी बार किया है. रणवीर इलाहाबादिया और अन्य ने कहा कि उन्होंने जो कहा है, उसे वापस नहीं लिया जा सकता लेकिन वे शो में अपने शब्दों का ध्यान रखने की कोशिश करेंगे और महिलाओं के सम्मान की बात करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार