नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सिलवासा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया. केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
#WATCH सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव हमारे लिए केवल एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं हैं, ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल स्टेट बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना… pic.twitter.com/PvDXyqCcHn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि प्रमुख विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव हमारा गर्व और विरासत है. इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल प्रदेश बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए.
उन्होंने कहा कि दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव कई योजनाओं में सैचुरेशन की स्थिति में पहुंच गए हैं. जीवन के हर आयाम और हर जरूरत के लिए सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है.
प्रधानमंत्री ने इससे पहले सिलवासा में नमो अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन किया. कुल 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 450-बिस्तरों वाला यह अस्पताल इस केन्द्र-शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूत करेगा.
प्रधानमंत्री ने सिलवासा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोजगार मेले के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने पीएम आवास योजना-शहरी, गिर आदर्श आजीविका योजना और सिल्वन दीदी योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ भी वितरित किए.
हिन्दुस्थान समाचार