भारत के चैंपियन ट्रॉफी जीतने और विश्व विजेता बनने पर देश और दुनिया में जश्न देखने को मिला तो वही कई शहरों में तनाव भी खबरें सामने आ रही हैं. मध्य प्रदेश में के महू में जश्न मना रही भीड़ को निशाना बनाया गया. भीड़ पर जमकर पथराव के साथ कई तरह की हिंसक घटनाएं दर्ज की गई. तेलंगाना के करीमनगर से लेकर नागपुर तक में पुलिस ने भीड़ पर लाठियां बरसाई हैं.
ICC चैंपियनशिप में भारत के विश्व विजेता बनने के बाद देश में जश्न के दौरान कई इलाकों में हिंसक घटनाएं दर्ज की गईं. मध्य प्रदेश के महू में दो गुट आमने-सामने आ गए. जामा मस्जिद के पास भीड़ के जुलूस में कुछ अराजक तत्वों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की. मामला देखते ही देखते पथराव में बदल गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी से अशांति का माहौल बन गया.
इंदौर से भी ऐसी ही हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं. मस्जिद के आसपास के इलाकों में जश्न मना रही भीड़ पर हमला करने की कोशिश की गई. उपद्रवियों ने अराजकता फैलाने के लिए भीड़ पर पथराव शुरू कर दिए. इसमें बेकाबू भीड़ ने कई वाहनों से तोड़फोड़ की है तो वहीं दो दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया. इस बीच कई लोग घायल भी हो गए.
वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी कई हिंसक झड़प की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में भीड़ सड़कों पर निकल आई. इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी सड़कों पर देर रात उतरना पड़ा.