भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के लिए 17 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इन दिनों प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने सूची जारी करते हुए भरोसा जताया कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे. इसमें कई बड़े लीडर्स को मौका मिला है.
जारी की गई लिस्ट के अनुसार, सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं राजेन्द्र तड़ियाल को ऋषिकेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुल 17 उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार से है.
17 उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार से हैं-
उत्तरकाशी में नागेन्द्र चौहान
चमोली में गजपाल बाल
रुद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट
टिहरी में उदय सिंह रावत
देहरादून ग्रामीण में मीता सिंह
देहरादून महानगर में सिद्धार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश में राजेंद्र तडियाल
हरिद्वार में आशुतोष शर्मा
पौड़ी में कमल किशोर रावत
कोटद्वार में राजगौरव नौटियाल
पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी
बागेश्वर में प्रभा गडिया
अल्मोड़ा में महेश नयाल
चंपावत में गोविंद सामंत
नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट
काशीपुर में मनोज पाल और
उधमसिंहनगर में कमल कुमार जिंदल
रुड़की समेत कुछ अन्य जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा अभी बाकी है.
हिन्दुस्थान समाचार