देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में बैठक ली है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े अधिकारियों के साथ आगामी यात्रा को लेकर कई विषयों पर बातचीत हो हुई है. बैठक के दौरान पेयजल, सड़क, ट्रैफिक जैसी सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की हुई है.
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पूरे देश से लोगों का चारधाम यात्रा में आना होता है। लोगों की यात्रा सरल हो, सुविधाजनक हो, सुरक्षित हो… इसे लेकर सचिवालय के प्रमुख विभागों और चारधाम यात्रा के ज़िलों से हितधारकों के साथ बैठक की है। सुझाव लिए… pic.twitter.com/3YA6nbjL1M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2025
मुख्यमंत्री ने सचिवालय के प्रमुखों और चारधाम यात्रा के हितधारकों के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात चीत करते हुए सीएम धामी ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा को विस्तार देने के लिए सरकार काफी कोशिशें कर रही है. देश और दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी व्यवस्था और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए बैठक की गई. इसमें ऐसे कई मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बात हुई है.
यह भी पढ़ें – कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी ने जारी की 17 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, यहां पढ़ें सभी के नाम