IIFA 2025 Awards: राजस्थान के जयपुर में आयोजित 25वें आइफा अवॉर्ड्स ने पूरे देश का दिन जीता. इस दौरान कई फिल्मों और स्टार्स ने पुरस्कार अपने नाम किए. इसमें उत्तराखंड के राघव जुयाल को भी फिल्म किल के लिए सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव रोल में एक्टिंग करने के लिए अवॉर्ड मिला है.
View this post on Instagram
बता दें कि डांस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राघव में साल 2024 में कई फिल्मों में एक्टिंग की. उनके अभिनय को फैंस ने काफी पसंद किया और अपना प्यार भी दिया. भारतीय हिंदी एक्शन किलर फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने एक्टर राघव ने नेगेटिव रोल निभाया था जिसे लेकर उनकी जमकर तारीफ भी की गई.
बता दें कि हाल ही में ‘किल’ फिल्म में बेस्ट एक्टिंग (निगेटिव रोल) के लिए राघव जुयाल को आईफा यानि कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड मिला है. इसे लेकर उन्हें पूरे देश और दुनियाभर से तारीफें मिल रही हैं. राघव जुयाल उत्तराखंड से संबंध रखते हैं और वो एक भारतीय एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं. इन वो तेजी से अपना नाम बना रहे हैं.