Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार बदलता जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना है, जहां बारिश और बर्फबारी लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है. मौसम विभाग ने हाल ही में आने वाले तीन दिनों तक हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
आने वाले कुछ दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश आने की संभावनाएं हैं. वहीं ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी सकती है. प्रदेश के अन्य भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा. यह मौसम में बदलाव तापमान को कम और ठंडा करने का काम करेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 13 से लेकर 15 मार्च तक के लिए कम ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 15 मार्च से, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में 23 हजार से अधिक लोगों ने दी टीबी को मात, प्रेरक हैं आंकड़ें , डॉ. धन सिंह रावत ने दी जानकारी