प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान किया गया है. उनका आज मॉरीशस के दौरे पर आज दूसरा दिन है इस दौरान वो 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुए. वहां उन्हें ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन’ दिया गया है.
Honoured to be conferred the Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean, and that too on Mauritius’ National Day. pic.twitter.com/LaaurcKbzx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की तारीफ
मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगोपाल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस सम्मान के असली हकदार हैं. साथ ही उन्हें इस स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए धन्यवाद भी दिया है. बता दें कि इसी के साथ पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इस दौरान पीएम ने वहां के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
मॉरीशस को साल 1968 में ब्रिटिश सरकार के दमन से आजादी मिली थी, राष्ट्रमंडल के तहत साल 1992 में इस गणतंत्र बनाया गया. तभी से इस दिन को राष्ट्रीय मॉरीशिस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले 20 राष्ट्र अपने देश का सर्वोच्च सर्वोच्च सम्मान दे चुके हैं और अब मॉरीशस पीएम मोदी को सम्मान देने वाला 21वां देश बन चुका है. आइए जानते हैं भारत को किन-किन देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी को दिया है.
सऊदी अरब (2016): ‘किंग अब्दुलअज़ीज़ सैश’ अवार्ड
अफगानिस्तान (2016): ‘अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड’
फिलिस्तीन (2018): ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ अवार्ड
संयुक्त अरब अमीरात (2019): ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ अवार्ड
रूस (2019): ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ अवार्ड
मालदीव (2019): ‘निशान इज्जुद्दीन’ अवार्ड से सम्मानित किया
बहरीन (2019): ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ अवार्ड
अमेरिका (2020): ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवार्ड
भूटान (2021): ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ अवार्ड
पलाऊ (2023): ‘एबाकल अवॉर्ड’ अवार्ड
फिजी (2023): ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’
पापुआ न्यू गिनी (2023): ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’
मिस्र (2023): ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’
फ्रांस (2023): ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’
ग्रीस (2023): ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’
डोमिनिका (2024): ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’
गुयाना (2024): ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया
बारबाडोस (2024): ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’
कुवैत (2024): ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नाइजीरिया (2024): ‘ऑर्डर ऑफ द फेडरल रिपब्लिक’
यह हमारे प्रधानमंत्री की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और भारत की विश्व पटल पर बढ़ती धमक को परिभाषित करता है. भारत की सफल विदेश नीति का जीता जागता उदाहरण है. इन सम्मानों के माध्यम से दुनिया में भारत की बढ़ती साख और फिर से विश्व गुरू बनने की दिशा में बहुत बड़ी उपलब्धि है.