देहरादून में मर्सिडीज हिट एण्ड रन मामले में पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में काम कर रही है. हादसे में 6 मजदूरों को रौंदने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसमें 4 मजदूरों ने मौके पर ही दम तौड़ दिया वहीं बाकियों का इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की भयानकता पुलिस के सामने बयां की है.
इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसके सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मर्जिडीज से टक्कर मारने के बाद स्कूटी पर भागता हुआ नजर आ रहा है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी अपने 10 साल के बेटे के साथ था, मजदूरों को टक्कर मारने के बाद आरोपी ने मैकेनिक को कॉल किया और उसकी कहा कि उसकी कार का रेडिएटर लीक हो रहा है. इसके बाद वो मैकेनिक की स्कूटी लेकर चला गया, आगे उसने स्कूटी खंडहर में पार्क की और फरार हो गया.
इस मामले पर प्रत्यक्षदर्शियों पूरी घटना बताते हुए कहा कि यह घटना बहुत भयानक थी. पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, उन्हें बम फटने जैसी आवाज आई. इसके बाद देखा तो 3-4 लोग रास्तों पर पड़े हुए थे. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद मजदूर 30 मीटर दर जाकर गिर गए.