उत्तराखंड़ विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर लगातार घिर रहे प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और केबीनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है, जिसे लेकर कई बयान सामने आ रहे हैं.
उत्तराखंड़ में इन पदों पर होनी है नियुक्ति
बता दें कि साल 2022 में जब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी थी तब 3 मंत्रियों के पदों को खाली छोड़ा गया था. वहीं कैबीनेट मंत्री राम दास के निधन के बाद एक और पद खाली हो गया था. अब वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब उत्तराखंड में 5 कैबीनेट मंत्रियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिसे भरे जाने को लेकर लगातार आशंकाएं लगाई जा रही है. 23 मार्च को धामी सरकार के कामकाज को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं.
इन लोगों के नाम है सुर्खियों में
धामी मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को लाने की संभावना के बीच अब पार्टी के कई विधायकों इस रेस में शामिल हो गए हैं. इस समय पार्टी में बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, बंशीधर भगत, खजानदास और अरविंद पांडेय, पांच ऐसे वरिष्ठ विधायकों के नाम सामने आ रहे हैं जोकि वरिष्ठ हैं साथ ही पूर्व कैबीनेट मंत्री रहे हैं. वहीं वर्तमान में उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, व रुद्रप्रयाग ऐसे जिले हैं जहां से कोई भी विधायक का नाम शामिल नहीं है. कुछ वक्त पहले ही प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा है.