हरिद्वार। कनखल स्थित बैरागी कैंप में आज दोपहर झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग लगने से पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जन हानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक बैरागी कैंप में बुधवार (19 मार्च 2025) की दोपहर एक झोपड़ी में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने आसपास की पांच झोपड़ियाें को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पाते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग के कारण झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार