उत्तराखंड सरकार की तरफ से लगातार अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है, इसी क्रम में आज 15 अन्य अपंजिकृत मदरसों को सील कर दिया गया है. आज सनातन नगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन की टीमों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ 13 मदरसों पर सख्त कार्रवाही करते हुए उन पर ताला जड़ दिया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक पूरे प्रदेश में कुल 159 मदरसों को सील किया जा चुका है.
उपजिलाधिकारी ने दी डिटेल्स
हाल ही में उपजिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जिन भी मदरसों में सत्यापन करते समय खामियां पाई गई, उन्हें ही सील किया गया है. नोटिज जारी करके इन इन मदरसों से जानकारी ली गई थी कि वो किस आधार पर चल रहे और बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. साथ ही उनकी तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया कि जो भी मदरसे मदरसा बोर्ड की तरफ से पंजिकृत हैं उन पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया.
जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी में साफ किया गया कि उधम सिंह नगर में बाजपुर क्षेत्र में अंपजिकृत मदरसे को सील किया गया है. साथ ही अल्मोड़ा के भिकियासैंण में भी एक पर सख्त एक्शन अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे मदरसे पर एक्शन लिया गया है.
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
इस कार्रवाई के खिलाफ मदरसा बोर्ड की तरफ से हाई कोर्ट का सहारा लिया है जहां जल्द ही सुनवाई होनी है. इस दौरान सरकार अपना पक्ष रखेगी, प्रशासन का कहना है कि कार्रवाही केवल बिना रजिस्ट्रेशन किए गए मदरसों पर की जा रही है. इन दिनों मदरसों से पढ़ रहे बच्चे छुट्टियों पर चल रहे हैं. इनमें पढ़ने बच्चों को पंजीकृत मदरसों की तरफ और प्राइमरी पाठशालाओं में जोड़ा जाएगा. इसके पीछे का उद्देश्य उन्हें राष्ट्रीय पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जा सके.