उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है. आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मैदानों में सूरज की तपिश के साथ लू का भी सामना करना पड़ेगा.
मैदानों से पहाड़ों तक बढ़ी गर्मी
उत्तराखंड में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है, मार्च के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी अपना असर दिखाने लगी है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तापमान में बढ़ोत्तरी दिख रही है. मौसम विज्ञान के अनुसार जलवायु परिवर्तन और बारिश की कमी होने के चलते वातावरण में शुष्कता बढ़ रही है. अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा किया जा रहा है.
जानें कहां कितना तापमान
उत्तराखंड के खटीमा में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की जा रही है. वहीं देहरादून में अधिकतम तापमान 32.3°C दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 17.0°C दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर यही माहौल है
– उधम सिंह नगर: अधिकतम 33.6°C, न्यूनतम 14.0°C
– मुक्तेश्वर: अधिकतम तापमान 25.2°C, न्यूनतम 8.4°C
– नई टिहरी: अधिकतम 24.0°C, न्यूनतम 11.4°C
– खटीमा (सबसे ज्यादा गर्म): अधिकतम 36.0°C, न्यूनतम 15.0°C
यह भी पढ़ें – PM मोदी पहुंचे नागपुर में RSS के मुख्यालय पहुंचे, हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि