मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हाल ही में रविवार को (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे इस रूट पर सफर करने वालों को काफी राहत मिलेगी.
ट्रेन को मिला नियमित दर्जा, हफ्ते में चलेगी 4 दिन
#WATCH | Tanakpur, Champawat: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami flags off the Tanakpur-Dehradun train from Tanakpur railway station. pic.twitter.com/bkV7N7MwYc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2024
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक पल है. कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को अब लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा. इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम होगी’. वहीं यह एक्सप्रेस सेवा हफ्ते में 4 दिन नियमित रूप से दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तक अपनी सेवाएं देगी.
यात्रियों का सफर हुआ आसान
उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, क्योंकि स्थानीय उत्पादों को अधिक बाज़ार मिलेगा और वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी. साथ ही, ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत क्षेत्रीय हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, जिससे स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सीधा लाभ पहुंचेगा.”
इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को मिलेगा बल
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, “आज हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के साथ ही इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है, जो लोगों को लंबी दूरी की सुगम यात्रा का अवसर प्रदान करेगी. टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान और प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.उन्होंने कहा कि हम पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं. टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा.
जानें ट्रेन की विशेषताएं
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च से टनकपुर से व 31 मार्च से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा.
इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 05 शयनयान श्रेणी कोच, 03 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी कोच, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच तथा 01 एल.एस.आर.डी. कोच शामिल हैं.
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा.
हिन्दुस्थान समाचार