नई दिल्ली: देशभर में आज ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देश की प्रमुख मस्जिदों में ईद -उल-फितर की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है.
देश की राष्ट्रपति मुर्मु ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, ”ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई. यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है. मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज़्बे को मजबूत बनाए. ”
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, ‘ ईद-उल-फितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. ईद मुबारक!’
लोग एकदूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दे रहे हैं और जोश व उत्साह के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे है.
हिन्दुस्थान समाचार