उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है. इसे लेकर प्रशासन की तरफ युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जहां एक तरफ ग्लेशियरों को काटकर मार्ग खोला जा रहा है तो वहीं वहीं बीकेटीसी की तरफ से व्यवस्थाओं को लेकर भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं ब्लॉगिंग और रील्स को लेकर भी अब कई खबरें चल रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा में रील्स बनाने, ब्लॉगिंग करने को लेकर बना लगाया जा सकता है. वहीं यात्रा शुरू होने से एक महीने पहले ही श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे हैं. ऐसे में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुरुआती यात्रा में वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई गई है.
शासन प्रशासन की तरफ से साफ करते हुए कहा गया कि 2025 की चारधाम यात्रा में कोई वीआईपी दर्शन के लिए आता है तो उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी हालांकि वे आम लोगों की तरह दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. यात्रा शुरू होने के एक महीने बाद से वीआईपी श्रद्धालुओं को अलग से दर्शन करवाए जाएंगे. भीड़ मेनेजमेंट को संभालने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है.
इस बार जिस रफ्तार से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द रही पिछली बार के भी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के 8 दिनों बाद तक 8.5 लाख लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है.
यह भी पढ़ें – म्यांमार के लिए भूकंप से तबाही के बीच संकटमोचक बना भारत, तीनों सेनाओं का ऑपरेशन ‘ब्रह्मा’ हुआ तेज
यह भी पढ़ें – Dehradun: कुट्टू के आटे के सेवन 100 से ज्यादा लोग बीमार, सीएम धामी ने लिया हेल्थ अपडेट