केदारनाथ विधानसभा के दशज्यूला के जागतोली में मिनी स्टेडियम का कार्य शुरू हो गया है. मिनी स्टेडियम में 200 मीटर दौड़ के लिए 6 लेन का ट्रेक बनेगा. साथ ही कबड्डी कोर्ट, खो-खो कोर्ट, वाॅलीबाल कोर्ट, फुटबाल कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. यहां, अलग-अलग शौचायल की सुविधा भी होगी. मैदान के चारों तरफ दर्शकों को बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी.
भूमि पूजन से शुरू हुआ निर्माण कार्य
मैदान में खेल सामग्री रखने के लिए स्टेार भी बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल जागतोली में मिनी स्टेडियम का सपना अब साकार होने वाला है. 98.72 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम का कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया है. शासन स्तर पर मिनी स्टेडियम निर्माण की जिम्मेदारी को-ऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड को दी गई है.
इस मैदान में निर्माण कार्य की देखरेख युवा कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी. मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है. जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन कांडपाल और महासचिव कालिका कांडपाल का कहना है कि जागतोली मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग लंबे समय से हो रही थी.
दशकों पुराने इस मैदान में स्थानीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही मेला-महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. साथ ही इस मैदान में युवा सेना भर्ती की तैयारी भी करते हैं. अब, मिनी स्टेडियम बनने से यहां जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं हो सकेगी, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा.
इधर, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि मिनी स्टेडियम में 200 मीटर दौड़ के लिए 6 लेन का सिंथेटिक ट्रेक बॅनाया जाएगा. मैदान में फुटबाल, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो के लिए अलग-अलग कोर्ट तैयार किए जाएंगे, जिससे आने वाले समय में न्याय पंचायत, ब्लॉक व जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के साथ ही विद्यालयी और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां हो सकेगा.
आशा नौटियाल ने याद दिलायी यह बात
केदारनाथ की विधायक आशा नाैटियाल ने बताया कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री ने जागतोली में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी, जो अब पूरी हो रही है. यह मिनी स्टेडियम स्थानीय सहित जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखारने में अहम साबित होगा. साथ ही यहां खेल आयोजन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार