देहरादून। सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी है। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है।
बता दें कि सायरा बानो उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था।
सायरा बानो ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने ये सम्मान फिर से दिया। मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने से मुस्लिम महिलाओं को और अधिक अधिकार मिलने की उम्मीद जागी है, जिसके लिए हम धामी सरकार के आभारी है।