PM Modi Thailand Visit: भारत और थाईलैंड के बीच गहरे सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बैंकॉक में थाई रामायण, रामकियेन का समृद्ध प्रदर्शन देखा.
#WATCH बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा का हमारे गर्मजोशी स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं। 28 मार्च को आए भूकंप में हुए जनहानि के लिए मैं भारत के लोगों की तरफ से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की… pic.twitter.com/NBpz2WAsQ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में लिखा, “एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव जो किसी और से अलग है. थाई रामायण, रामकियेन का एक आकर्षक प्रदर्शन देखा. यह वास्तव में समृद्ध अनुभव था जिसने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया. रामायण वास्तव में एशिया के इतने सारे हिस्सों में दिलों और परंपराओं को जोड़ता है.”
बैंकॉक भूकंप पर व्यक्त की संवेदनाएं
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मार्च को बैंकॉक में आए भूकंप में हुई जनहानि पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पैंतोगटार्न शिनावात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए स्वागत करता हूं. यहां भूकंप से फैली तबाही और जनहानि पर भी भारत के सभी लोगों की तरफ से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं तथा घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होनी की कामना करता हूं .
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड की यात्रा पर हैं.