रुड़की में बुलडोजर एक्शन का मामला सामने आया है जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने रुड़की क्षेत्र में विकसित की जा रही तीन अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया. इसके लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की व संयुक्त सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के निर्देश पर यह बड़ी कार्रवाही की गई.
इन जगहों पर हुआ ताबड़तोड़ एक्शन
प्रशासन की तरफ से चलाए गए अभियान में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. इनके बारे में जामकारी कुछ इस प्रकार से हैं-
1. शेरपुर, रूड़की में अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि क्षेत्रफल,
2. गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे रूड़की में कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि क्षेत्रफल
3. गुलमोहर के पीछे मलकपुर लतीफपुर, रूड़की में शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि क्षेत्रफल
इस सभी जमीनों पर कॉलोनी विकसित करने लिए किए गए अनधिकृत निर्माण व विकास कार्य पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थल पर विकास कार्य जारी रखा गया.
दी गई चेतावनी
स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना रोके जाने के फलस्वरूप सचिव, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के आदेश पर निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा मौके पर ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही संबंधितों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया गया तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें – चेजिंग रूम में तांक-झांक कर रहा था शाहनवाज, लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर किया पुलिस के हवाले