उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जहां एक तरफ केदारनाथ धाम के रास्ते से बर्फ काटी जा रही है तो वहीं श्रद्धालु लगातार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. हाल ही में सामने आए आंकड़ों को देखें तो अब तक 12,08,562 यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है. वहीं आने वाले 8 अप्रैल से हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने जा रही है. इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट को लिंक किया जाएगा. हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यात्रा व्यवस्थाओं को लिए चार वरिष्ठ आईएएस तैनात किए गए हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा से पहले यात्रा मार्गों पर सभी सुविधाएं दुरुस्त कर लें.
बड़े अधिकारियों को किया गया तैनात
उल्लेखनीय है कि यमुनोत्री-गंगोत्री के बाद श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई व श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे. मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन यात्रा की निगरानी कर रहे हैं. सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने अनुभवी व वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को चारों धामों की यात्रा तैयारियों के आंकलन हेतु बतौर नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.
सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत को केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है. युगल किशोर ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पेयजल, विद्युत, संचार, परिवहन, स्वास्थ्य, आवासीय व्यवस्थाओं, पार्किंग की स्थिति, केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उन्होंने मार्ग से देहरादून से चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ावों ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि से होते हुए वे कल उखीमठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रा से जुड़ी संस्थाओं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी), स्थानीय लोगों, हक हकूकधारियों व श्री केदारनाथ सभा से भी बातचीत की और केदारनाथ यात्रा के संबंध में सुझाव लिए.
BKTC मीडिया प्रभारी पहुंचे शीतकालीन गद्दी स्थल
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ के अनुसार, सचिव युगल किशोर पंत ने श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन किये. इस दौरान बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की ओर से केदारनाथ धाम प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने सचिव को शीतकालीन पूजा व्यवस्था के विषय में अवगत कराया.
इस अवसर पर श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने केदारनाथ धाम यात्रा के विषय में सचिव के सम्मुख सुझाव रखे. पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग वेदपाठी यशोधर मैठाणी, कुलदीप धर्म्वाण सहित समिति कर्मचारी, अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं आईएएस नीरज खैरवाल ने बतौर नोडल अधिकारी यमुनोत्री धाम मार्ग की यात्रा तैयारियों का जायजा लिया और मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली पहुंचे.
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहबि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक 12,08,562 यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है.
जानें कितनों ने किया रजिस्ट्रेशन
पर्यटन विकास परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीकरण जारी है. वेब पोर्टल व मोबाइल ऐप पर आज शाम 5 बजे तक कुल 12,08,562 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है. यमुनोत्री धाम हेतु कुल 2,13,330 श्री गंगोत्री धाम के लिए 2,20,625, केदारनाथ धाम 3,97,490 श्री बद्रीनाथ धाम 3,61,160 व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 15,957 यात्रियों ने पंजीकरण किया है. इसके अलावा विभाग के टोल फ्री नम्बर पर 9,326 यात्री जानकारी जुटा चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Kedarnath Yatra: यात्रा के लिए स्थानीय उत्पादों से प्रसाद बनाने का काम शुरू, महिलाओं को मिल रहा है प्रोत्साहन
यह भी पढ़ें – अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, जानें शुभ मुहूर्त