उत्तराखंड की धामी सरकार ने हाल ही में बीती (शुक्रवार ) देर रात दायित्वों की दूसरी सूची जारी कर दी है. भाजपा के 18 और पदाधिकारियों को विभिन्न परिषद, आयोग व समितियों में दायित्व दिया गया है. बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को पहली सूची में 20 नेताओं को दायित्व सौंपे गए थे. इसके बाद अब एक बार फिर लिस्ट जारी कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कई पदों को सौंपी गई जिम्मेदारी
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बलवीर घुनियाल को उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुरेन्द्र मोघा को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड, भुवन विक्रम डबराल को उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुभाष बर्थवाल को उपाध्यक्ष, राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद का दायित्व सौंपा है.
जानें किसी मिला कौन सा पद?
इसके अलावा पुनीत मित्तल को उपाध्यक्ष, नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद,गिरीश डोभाल को उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मौन परिषद, गीताराम गौड को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद,डॉ. जयपाल को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, देशराज कर्णवाल को उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति,अजीत चौधरी को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य किसान आयोग, प्रताप सिंह पंवार को उपाध्यक्ष, राज्य औषधीय पादप बोर्ड,जगत सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति, गीता रावत को अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति बनाया गया है.
शंकर कोरंगा को उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद,महेश्वर सिंह महरा को उपाध्यक्ष, चाय विकास सलाहकार परिषद, सरदार मनजीत सिंह को अध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति, नवीन वर्मा को उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद्, अशोक नबयाल को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद का दायित्व मिला है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में चल रहा था जमीन कब्जाने का खेल, खुलासे में वक्फ बोर्ड से जुड़ा है कनेक्शन!