रुड़की के मंगलौर कोतवाली में ईद पर जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराना 3 लोगों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया हैं. जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मंगलौर में ईद के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने हाईवे जाम करके फिलिस्तीन का झंडा लहरा कर डण्डे के साथ फोटो खिंचकर उन्हें वायरल किया था.
वीडियों वायरल होते ही लगातार इसका विरोध किया जा रहा था वहीं मामला बढ़ने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और इसकी जांच शुरू कर दी गई. पकड़े गए आरोपितों के नाम पते रिफाकत पुत्र शौकत निवासी माेहल्ला कटहेडा, मंगलौर, माे. जावेद पुत्र नफीस व इरफान पुत्र अब्दुल बली निवासीगण माेहल्ला लालबाडा कस्बा थाना मंगलौर हरिद्वार बताए गए हैं.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपिताें की पहचान कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उन पर चालानी कार्यवाही की. उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को ईद के त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग नमाज के लिए ईदगाह जा रहे थे. वापस लौटते समय इन आरोपियों ने हाइवे जाम कर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाते हुए झंडा फहराया था जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद की तरफ से तहरीर देकर केस दर्ज करवाया गया था.