उत्तराखंड: टिहरी के नैनीबाग स्थित दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां आगे जा रहे दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी. इस दौरान काम में 5 लोग सवार थे जोकि बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें जल्दबाजी में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इलाज जारी है.
कैंपटी के थाना प्रभारी निदेशक के मुताबिक डीएल 10c7457 नंबर की कार आगे जा रही थी जो ख्यार्सी से 200 मीटर आगे 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें निकाला गया. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है वहीं 4 अन्यों को कई चोटें आई हैं.
थाना प्रभारी के मुताबिक अगर घटना स्थल पर पैराफिट या क्रैश बैरियर होता तो शायद घटना होने से बचाया जा सकता था.
यह भी पढ़ें – वक्फ बिल को लेकर बाबा रामदेव ने कही बड़ी बात, बोले – कानून का विरोध केवल और केवल…
यह भी पढ़ें – हरिद्वार कार की छत पर चढ़कर कर रहे थे स्टंटबाजी, पुलिस ने निकाली हैकड़ी, किया गिरफ्तार