Om parvat and Adi Kailash: पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा आगामी 1 मई से शुरू होने जा रही है. इसे लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है जिससे जुड़े सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि प्रशासन की टीम ने आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पूरी तरह खोल लिया गया है. साथ ही जहां पर मार्ग खराब है, बीआरओ द्वारा उसको भी ठीक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी 01 मई से यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट तहसील मुख्यालय धारचूला के साथ-साथ जिला मुख्यालय से जारी किए जाएंगे.
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने भी यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से 14 मई से यात्रा की शुरुआत की जाएगी. इस दिन काठगोदाम से केएमवीएन की ओर से यात्रा करने जा रहे यात्रियों का पहला दल रवाना होगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यात्रियों को स्वच्छता अभियान और पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए पूरे यात्रा मार्ग सहित उच्च हिमालई क्षेत्र में पौधारोपण अभियान संचालित किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार