Uttarakhand Tourism: इन दिनों वातावरण में लगातार बढ़ रही तपिश लोगों को परेशान कर रही है, ऐसे में लोग ठंडी जगहों की तरफ जाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी हिल स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं तो पंगोट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह जगह नैनीताल से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है, साथ ही यह उत्तराखंड का एक हिडन प्लेस भी है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. आज इस आर्टिकल में पंगोट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी नेचर की छाव में रहकर सुकून के दो पल बिता सकते हैं.
पंगोट गांव उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. ये समुद्रतल से 6,510 फीट की ऊंचाई पर है. यह खासतौर पर पक्षियों की प्रजातियों और नेचुरल ब्युटी के लिए लोकप्रिय है. यहां चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां हैं, उनके बीच हरे-भरे पेड़ और साफ हवा किसी का भी मन खुश करने के लिए काफी है यही कारण है कि यह जगह ट्रेवल फोटोग्राफर्स और सैलानियों को खासतौर पर अपनी तरफ खींचती है. पंगोट में आस-पास कई जगह है जहां जाकर इस अमेजिंग जर्नी और एक्साइटिंग बना सकते हैं इसके अलावा कई दूसरी फन एक्टिविटिज भी कर सकते हैं.
पंगोट में बर्ड वॉचिंग का नजारा

उत्तराखंड में मुख्य आकर्षण का केंद्र इसके पक्षी भी हैं. यहाँ पक्षियों की 580 प्रकार की प्रजातियां पायी जाती हैं, यहीं वर्ड वॉचिंग करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं यहां घंटों तक समय बिताना पसंद करते हैं . पंगोट में हिमालयन प्रजाति के कई पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं जिसमें लैमरजियर, हिमालयन ग्रिफन, ब्लू -विंग्ड, चित्तिदार चित्तिदार और स्लेटी फोर्कटेल, रूफ-बेल्ड वुडपैकर, रूफ बेलिड नेल्टवा, खालिज तीतर आदि कई पक्षी पाए जाते हैं.
पंगोट सनसेट के साथ गुजारे शाम

अगर आप पंगोट में हैं तो भूलकर भी सनसेट को मिस न करें, सूर्यास्त के समय यह हिलस्टेशन मानों किसी पिघलते हुए सोने की तरह प्रतीत होता है. यहाँ ऐसे कई सनसेट पॉइंट हैं जहां जाकर आप इस प्राकृतिक खूबसूरती को एंजॉय कर सकते हैं. इसका आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से इस स्थान पर घूमना पसंद करते हैं.
नैनीताल झील में शांति का अनुभव

चूंकि पंगोट नैनीताल से केवल 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसलिए यहाँ भी प्राइवेट वाहन में आसानी से पहुंचा जा सकता है. नैनीताल में नैनीलेक घूमने के लिए भी जा सकते हैं. चारों तरफ से पहाड़ों की मन मोह लेने वाली चमक और नीचे गहरा नीला पानी किसी को भी इस जगह पर रुककर समय बिताने पर मजबूर कर देता है. यहाँ का पूरा दृश्य किसी भी जादू से कम नहीं है जहां पहुंचकर स्वर्ग में आने जैसा एहसास होता है. वहीं नैनीलेक में बोटिंग का आनंद भी उठा सकते हैं, वहीं घंटों यहां के किनारों पर बैठकर इन कभी न भुलाएं जा सकने वाले पलों को बिता सकते हैं.
नैनी पीक की ट्रैकिंग का थ्रिल

बता दें कि नैनी पीक दुनिया भर के ट्रेकर्स को अपनी तरफ खींचता है, यहाँ की ट्रैकिंग काफी चुनौतीपूर्ण है. लंबी यात्राएं और ट्रैकिंग के बीच घंने जंगलों का दीदार होता है, वहीं घुमावदार रास्ते और हिमालय व टिहरी क्षेत्र के आसपास का नजारा इस जर्नी को खास बनाते हैं. इस ट्रैकिंग के दौरान भिन्न पक्षियों और नंदा देवी चोटी के शानदार दृश्य मन को शांत कर देते हैं और एक दूसरी दुनिया में होने का ही एहसास देते हैं.
नैना देवी मंदिर में अध्यात्म का अनुभव

वहीं पंगोट में अध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए भी कुछ खास है. यहीं पर नैनीताल के उत्तर में नैना देवी मंदिर हिंदुओं के लिए एक पवित्र और पावन स्थान है. इस मंदिर में देश ही नहीं दुनियाभर से लोग नैना माता का आशीर्वाद पाने के लिए यहाँ आते हैं. यह स्थान देश देवी को समर्पित 51 प्रमुख शक्तिपीठों में से एक जिसके चलते इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. मान्यता है कि इसी धरा पर देवी सती की आंखें गिरी थीं. तभी से इसे नैनादेवी नाम से जाना जा रहा हैं.
गुआओ हिल्स में गुजारे दो पल

नैनीताल में स्थित इन पहाड़ियों को पंगोट गांव का मुख्य आकर्षण स्थल माना जाता है. यहां पर साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, जहां एक तरफ लोग सैलानी यहां ट्रैकिंग के लिए आते हैं तो वहीं बांस और देवदार के पेड़ इस स्थान में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इन हिल्स में कई तरह की लुप्तप्राय प्रजातियां निवास करती हैं जिसमें काले-पतले बब्बर और ग्रे वुडकॉकर्स दिखाई दे जाते हैं. हरीभरी ग्रेट माउंटेन चोटियां ट्रेकर्स के लिए एक आदर्श स्थान है जहां हर साल बड़ी संख्या में ट्रैकर्स के लिए जाना जाता है. यहां जाएं और फोटोग्राफी का भी आनंद लें.
यह भी पढ़ें – Chopta Visiting Places: टूरिस्टों का नया ठिकाना है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन, भूलकर भी न करें मिस
यह भी पढ़ें – पलायन मात दे रहा है मोतीबाग रैबासा होम स्टे, जहां महसूस होती है पहाड़ी संस्कृति की सौंधी खुशबू
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन में कम पैसों में मिलती हैं रहने से लेकर खाने तक की सुविधाएं, भूलकर भी न करें मिस