Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उथाए जा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में भी इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक की जिसमें उन्होंने प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर वापस भेजने के आदेश दिए हैं.
उत्तराखंड से निकाले जाएंगे सभी पाकिस्तानी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर बैठक के दौरान उच्चाधिकारियों को प्रदेश में अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का… pic.twitter.com/XBirvS1ONM
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 26, 2025
उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नकली दस्तावेजों के आधार पर रह रहे लोगों का चिन्हीकरण करके तेजी से उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं किराएदारों का वेरीफिकेशन न करने वालों पर भी एक्शन लेते हुए फाइन वसूला जाए.
चार धाम यात्रा के मद्देनजर लिया गया एक्शन
दरअसल देश के बाकि हिस्सों की तरफ उत्तराखंड में भी कई पाकिस्तानी अपनी पहचान छिपाकर या नकली दस्तावेज बनवाकर रहते हैं. कई बार सही से विरीफिकेशन न होने के चलते इनकी असल पहचान उजागर नहीं हो पाती. पहलगाम हमले के बाद देशभर में कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं वहीं आने वाले 30 अप्रैल से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
जल्द जारी हो टोल फ्री नंबर : सीएम धामी
इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि आस-पास होती नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाना क्षेत्र को संपर्क करे. जानकारी के टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है वहीं भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को खिलाफ कई बड़े कदम भी उठाए गए हैं.