Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जनाक्रोश है. सरकार की तरफ से भी इसे लेकर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के मद्देनजर अब 77 पाकिस्तानियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया है.
पाकिस्तानी नागरिक नहीं कर पाएंगे चारधाम यात्रा, यात्रा का रजिस्ट्रेशन होगा कैंसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद राज्य सरकार ने लिया निर्णय । पर्यटन और संस्कृति मंत्री @satpalmaharaj ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को चारधाम यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। #chardhamyatra2025 pic.twitter.com/8LnnFNFj9w
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) April 27, 2025
उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम के आतंकी हमले के बाद विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. इसी वजह से प्रदेश सरकार ने यात्रा रजिस्ट्रेशन में पाकिस्तानियों की एंट्री पर रोक लगा दी वहीं अब 76 पाकिस्तानियो का चारधाम और एक अन्य का हेमकुंड का रजिस्ट्रेशन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की तरफ से दी गई है.
पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टेररिज्म और टूरिज्म दोनों कभी साथ नहीं चल सकते हैं. भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं. पाकिस्तान से तकरीबन 77 तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. इन सभी को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा रहा है. चारधाम और हेमकुंड यात्रा में इन्हें नहीं दी जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
चार धाम परिसर में अगर कोई भी दुर्घटना होती है तो पर्यटन विभाग की तरफ से इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुल 10 करोड़ का बजट रखा गया है जिसके अंतर्गत 2.5 करोड़ का बजट रखा गया है. 30 अप्रैल से इसकी पवित्र यात्रा की शुरूआत हो रही है. बता दें कि 30 अप्रैल से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ की 2 मई से, बदरीनाथ की 4 मई और हेमकुंड साहिब की 25 मई से शुरू होने जा रही है.
अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किया रजिस्ट्रेशन
सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अब तक (26 अप्रैल शाम 5 बजे तक) 2,12,7056 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें से यमुनोत्री धाम के लिए 3,46,967, गंगोत्री धाम के लिए 3,77,770, केदारनाथ धाम के लिए 7,23,074 और बदरीनाथ धाम के लिए 6,41,090 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Forest Fire: हर साल भीषण आग से क्यों धधकते हैं जंगल? जानें इसके कारण और समाधान
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त एक्शन, अब तक 180 मदरसे सील