पहलगाम आतंकी हमले और देहरादून में मंदिर तोड़ने की धमकी और विवादित बयानबाजी देने वाले साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि इस तरह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस की तरफ से बताया गया है कि देहरादून में अवैध मजार तोड़े जाने पर एक व्यक्ति जिसका नाम साहिल खान था, काफी नाखुश था. उसने भड़काऊ फेसबुक पोस्ट डाली जिसमें आरोपी ने धर्मपुर चौक पर स्थित मंदिर तोड़ने की धमकी दी. साथ ही पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर भी कथित आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. पुलिस ने साहिल पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने और समान में वैमनस्य फैलाने के प्रयास ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पहलगाम पर की गई साहिल की टिप्पणी को काफी संवेदनशील माना गया है.
प्रशासन के एक्श से बौखलाया था साहिल?
आरोपी साहिल खान देहरादून की नेहरू कॉलोनी में रहता है और वहीं ऑटो चलाने का काम भी करता है. इन दिनों पूरे प्रदेश में अवैध इमारतों को गिराने का काम मिशन मोड में किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही दून अस्पताल के पास बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया था. इससे साहिल काफी गुस्से में था और बदला लेना चाहता था.
अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि पुलिस लगातार सोशल मडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर बनाए हुए है. ताकि कोई भी आपत्तिजनक और बड़काऊं पोस्ट सर्कुलेट न हो सके. इससे धार्मिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. ऐसी पोस्ट करने वालों या शेयर करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाही की जाएगी.
पहलगाम हमले से देशभर में आक्रोश
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटाना में 26 निर्दोष भारतीयों की जान चली गई. इस पर प्रत्येक भारतीय का इन दिनों खून खौल रहा है. इसे लेकर लोगों की तरफ से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं इस बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो संवेदनशील मुद्दे पर भड़काऊ बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे.
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन का सख्त एक्शन, अब तक 180 मदरसे सील
यह भी पढ़ें – चार धाम और हेमकुंड जाने वाले 77 पाकिस्तानियों की एंट्री पर रोक, सरकार ने रजिस्ट्रेशन किया कैंसिल