Nainital Rape Case: 12 वर्षीय मासूम हिंदू बच्ची के साथ रेप की घटना से पूरे देशभर में आक्रोश है. इस पर नैनीताल के हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं कमिश्नरी तक जुलूस निकाला. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के सचिव व मंडलायुक्त दीपक रावत को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बालिका के साथ संभवतया दो बार दुष्कर्म की जघन्य घटना की गयी है. इससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है. आरोपी उस्मान 65 वर्षीय व्यक्ति है, जो बिना पुलिस सत्यापन के नैनीताल में रह रहा था. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग को स्वीकृति मिल गई है.
रेप की घटना से पूरे इलाके में तनाव
यह घटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की कमियों और बाहरी प्रभावों के बढ़ते खतरे को उजागर करती है. पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के बावजूद पुलिस की लापरवाही से यह मामला सामने आया, जिससे जनता में रोष है. जागरूक नागरिकों ने मुख्यमंत्री से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है, जिसमें आरोपित की संपत्ति जब्त करना, पूर्व में उसके विरुद्ध सामने आये मामलों के बावजूद कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों की निष्पक्ष जांच, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान, नगर अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी निवासियों को देश से बाहर करना और स्थानीय व्यापारिक संतुलन की रक्षा के लिए आर्थिक गतिविधियों की जांच की मांग की गयी है.
इसके साथ ही संदिग्ध मकान मालिकों पर कार्रवाई, विशेष निगरानी समिति गठन, नैनीताल को संवेदनशील सांस्कृतिक क्षेत्र घोषित करना और साइबर निगरानी बढ़ाने की मांग भी उठी है. ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.
SSP ने कहा-पुलिस मुस्तैद, स्थिति सामान्य, सैलानी आयें
नैनीताल. नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण ने इस पूरे मामले पर कहा कि नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में तुरंत बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और बच्ची का मेडिकल कराया गया, व बयान लिये गये. इस मामले में कुछ युवाओं ने मॉल रोड, मल्लीताल कोतवाली व मस्जिद के सामने प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर शांति व्यवस्था कायम की.
SSP की तरफ से बताया गया कि वर्तमान में हल्द्वानी, नैनीताल सहित सभी जगह शांति है. सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात किये गये हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है. इसलिये जनता किसी तरह के भ्रामक प्रचार-प्रसार के झांसे में न आये और पुलिस पर भरोसा रखे. साथ ही उन्होंने पर्यटकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. पर्यटक यहां बेफिक्र होकर यहां आ सकते हैं. पुलिस यहां उनकी सुरक्षा के लिये तैनात है. संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि नगर में तेजी से शांति बहाली हो रही है. चिंता की कोई बात नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार