Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. शुरुआती खबर के अनुसार 5 से 6 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया गया. हालांकि चारधाम यात्रा के मद्देनजर भी कई हेलिकॉप्टर चलाए जा रहे हैं. इसमें सवार श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम ले जाया जा रहा था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। प्रशासन को घायलों को हर… https://t.co/ptdv6SxObH pic.twitter.com/mTtBWsLBiA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने आगे लिखा कि ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. साथ ही शोकाकुल परिवारों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
घायल का विवरण
मकतूर भास्कर (51 वर्ष), निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल, अनंतपुर-आंध्र प्रदेश.
मृतकों का विवरण
1- विजयलक्ष्मी रेड्डी सी (57 वर्ष) पत्नी चिरा सुब्बा, निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड, पावई मुंबई-महाराष्ट्र.
2- रॉबिन सिंह (60 वर्ष) पुत्र रामकरण सिंह, निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग, बड़ोदरा,फतेहगंज-गुजरात, (पायलट).
3- राधा अग्रवाल (79 वर्ष) पत्नी रामचंद्र अग्रवाल, निवासी आलमगीरी गंज, बरेली-उत्तरप्रदेश.
4- रुचि अग्रवाल (56 वर्ष) निवासी 2504 ओडेसी 2, हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई-महाराष्ट्र.
5 – कला चंद्रकांत सोनी (61 वर्ष) पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए-103 गोल्डन ओक हाइस्ट्रीट डी मार्ट समोर, हीरानंदानी गार्डेंस पावई, मुंबई-महाराष्ट्र.
6 – वेदांती (48 वर्ष) पत्नी एम. भास्कर, निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर-आंध्र प्रदेश.