डीजीएमओ की तरफ से की गई प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार दूसरे दिन डीटेलिंग दी. भारतीय सेना के महानिदेशक स्तर के अधिकारियों ने इसकी शुरूआत भारतीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की सुप्रसिद्ध कविता ‘कृष्ण की चेतावनी’ की कुछ पंक्तियों के साथ की. इस दौरान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जरनल राजीव घई ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम हर मायने में तैयार था. पाकिस्तान हमारी एयर ग्रिड को भेद नहीं पाया. आइए 5 जरूरी पॉइंट्स की मदद से इस ब्रीफिंग के जरूरी बिंदुओं के बारे में जानते हैं –
आकाशे शत्रुन् जहि I
Destroy the Enemy in the Sky.#PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor#JusticeServed #IndianArmy@IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/vO28RS0IdE
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 12, 2025
एयर मार्शल चीफ एके भारती ने रामचरित मानस की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए बताया कि राम समुद्र तट पर उपासना और प्रार्थना कर रहे थे. उन्होंने लिखा कि- विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत बोले राम सकोप तब.. भय बिनु होहीं न प्रीत. साथ ही आगे कहा कि समझदार को इशारा काफी है.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | On being asked about the message being conveyed by using Ramdhari Singh Dinkar’s poem in the video presentation, Air Marshal AK Bharti says, “…’विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..” pic.twitter.com/WBDdUI47oX
— ANI (@ANI) May 12, 2025
एयर मार्शल चीफ एके भारती ने कहा कि रविवार को हमने बताया था कि भारत ने पाकिस्तान और पीओजेके पर कार्रवाई की थी. हालांकि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी और पाकिस्तान ने इसे अपनी लड़ाई समझा. हमने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों को नहीं. मगर पाक ने हमारे सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की.
- एयरमार्शल भारती ने कहा कि 7 मई को हमारी तरफ से आतंक के आकाओं के ठिकानों पर ही हमला किया गया था. मगर पाकिस्तान ने आतंक का साथ दिया. उनका जो भी कुछ नुकसान हुआ है इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं. हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन के सामने दीवार की तरह खड़ा था. पहगाम तक आते-आते पाकिस्तानी आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका है.
- DGMO लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र पूरी तरीके से बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे. ऐसे में हम किसी भी तरह के मिशन के लिए तैयार हैं.
- डीजीएमओ एके भारती ने बताया कि पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस का हमारी सेना ने पूरी तरह से खात्मा कर दिया है.
- उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई आतंक के खिलाफ थी और बेहद जरूरी थी. हमारे हथियार समय पर खरे उतरे. साथ ही हमारी स्वदेशी वायु प्रणाली आकाश अच्छा काम कर रही है. भारतीय सेना ने चीनी मिसाइल को भी मार गिराया. इस दौरान संभावित पीएल-15 एयर टू एयर मिसाइल का मलबा दिया था.
यह भा पढ़ें – क्या है यूपी डिफेंस कॉरिडोर? कैसे रक्षा के क्षेत्र में देश को बना रहा है मजबूत? आसान शब्दों में समझें
यह भा पढ़ें – India Attacks Pakistan: Uri और बालाकोट से कितना अलग है Operation Sindoor? पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
यह भा पढ़ें –