पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के बाद अब बसें हाइड्रोजन से चलेगी। इस दिशा में लेह में एनटीपीसी ने हाइड्रोजन बस का परीक्षण शुरु किया है। इन बसों को शुरू करने का उद्देश्य है कि कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। इस योजना की शुरुआत लद्दाख के ऊंचाई वाले ठंडे रेगिस्तान में हो रही है, जिससे सड़कों पर भविष्य की इस तकनीक का परीक्षण किया जाएगा। इन बसों के जरिए शहर भर में इंटर सिटी सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही इस योजना के लिए लेह प्रशासन ने बुनियादी ढांचे के लिए शहर में 7.5 एकड़ जमीन पट्टे पर भी दी है।