मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही जिला मुख्यालय में राज्य के तीसरे साइंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। राजधानी देहरादून और अल्मोड़ा जिले के बाद अब चंपावत जिले में भी साइंस सेंटर के निर्माण की कवायद तेज हो गई है।
साइंस सेंटर के निर्माण संबंधी मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद राजस्व विभाग की ओर से चंपावत में साइंस सेंटर के निर्माण के लिए गौड़ी मार्ग पर 98 नाली जमीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से साइंस सेंटर के निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए राज्य योजना में 35 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। जिले में साइंस सेंटर का निर्माण होने से चंपावत के साथ ही ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को लाभ मिलेगा।