गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनी ने समविश्वविद्यालय के 32 छात्रों का चयन किया गया.
इसमें अनुथम ट्रेनर्स इंण्डिया प्रा.लि (नोएडा) कम्पनी से एचआर अधिकारी गौरव पाठक एवं उनकी टीम ने एमएससी की गायत्री त्यागी एवं एमबीए के राहुल ठाकुर एवं मुकुल यादव, रेलिन्स टैक्नोलॉजीस प्रा.लि. (मोहाली, पंजाब) कम्पनी से एचआर अधिकारी प्रियांगु अत्री एवं उनकी टीम ने एमसीए के नितेश सिंघल और कोनार्क हर्बल एण्ड हेल्थ केयर प्रा.लि. (हिमाचल प्रदेश) कम्पनी से एचआर अधिकारी श्रवण त्यागी एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी के अंकित लोहान, आशु कुमार, ललित मोहन जोशी, रोहित कुमार सैनी एवं सौरभ कुमार और नैक्टर लाइफसाइंसेज (डेराबसी) कम्पनी से एचआर अधिकारी मुनीश एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी के हिमांशु आर्य, विजय पाल, संजीत कुमार, अभिषेक चौधरी एवं आलोक कुमार एवं एमएससी के लक्ष्य चौहान, संयम बंसल, शिवम गुप्ता, चिराग सैनी, दिव्यांशु, अवनेश नारायण, दीपक कुमार, मनोज खत्री, गुरवेश पाल एवं रोहित राणा को चयनित किया.
द यूनिफाइड क्लाउड प्रा.लि. (नोएडा) कम्पनी से एचआर अधिकारी स्नेहलता जोकटा एवं उनकी टीम द्वारा एमसीए के सचिन पाण्डेय, शशांक एवं विरेन्द्र चौहान एवं बीटैक के हिमांशु एवं कुमार रितिक तथा गोल्डप्लस ग्लास इण्डस्ट्री कम्पनी से एचआर अधिकारी अमन कुमार एवं उनकी टीम ने एमबीए के राहुल ठाकुर एवं अर्जुन शर्मा तथा अटैरो रिसाइक्लिंग प्रा.लि. (भगवानपुर, रूड़की) कम्पनी से एचआर अधिकारी सचिन एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी के उमेश कुमार को चयनित घोषित किया.
कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.