बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार एक्टर विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को कैटरीना कैफ की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना जा रहा है. हालांकि, इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है और हर गुजरते दिन के साथ कम हो रहा है. कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही इस मूवी की अब चौथे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है.
चौथे दिन छापे इतने करोड़
चौथे दिन पर सामने आई सैकनिल्क की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति स्टारर ‘मेरी क्रिसमस’ ने चौथे दिन यानी पहले सोमवार को महज 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही अब फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ हो गया है. ‘हनुमान’ और ‘गुंटूर करम’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ‘मेरी क्रिसमस’ को टक्कर देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है जिसका असर सीधा मूवी की कमाई की रफ्तार पर पड़ रहा है. इन फिल्मों को दर्शको की तरफ से अच्छा सपोर्ट् देखने को मिल रहा है, वहीं मैरी क्रिसमस की कमाई के स्लो स्पीड के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं.
फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है असर
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ के काम की काफी चर्चा हो रही है. इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है, फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बड़े पर्दे पर खास कमाल करती नजर नहीं आ रही है. श्रीराम राघवन जैसे डायरेक्टर, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति जैसे दमदार एक्टर्स के होते हुए भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
बता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ में अभिनेता विजय सेतुपति और अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं वहीं कई दूसरे बड़े स्टार्स अहम रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें संजय कपूर, टीनू आनंद, विनय पाठक, अश्विनी कालसेकर और प्रतिमा काजमी ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म की कहानी और इसकी बारीकियां दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगी.ॉ
साभार – हिन्दुस्थान समाचा