हल्द्वानी: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर में राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं अब इस खास मौके तक प्रदेश के सभी स्कूलों में सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं.
खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने हल्द्वानी विकास खंड के राजकीय, अशासकीय और सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालयों में 22 जनवरी तक आयोजन करने के निर्देश जारी किए हैं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया, 18 जनवरी को निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, 19 को उत्तराखंड समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित रैली, 20 को स्वच्छता अभियान, 22 जनवरी को दीपोत्सव व आरती का आयोजन किया जाएगा. सभी विद्यालयों को कार्यक्रम के बाद हर दिन की रिपोर्ट संकुल प्रभारी को देने के निर्देश दिए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार