Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शिशिर ने मीडिया एडवाइजरी जारी की है. सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव से प्राप्त निर्देश के क्रम में उप निदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेंटर लोकभवन लखनऊ डा. मुरलीधर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत एएसएल (सुरक्षा मामलों) की बैठक के बाद मीडिया पास जारी किए जाएंगे.
मीडिया पास अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय से 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जारी होंगे. लखनऊ एवं बाहर की आने वाली मीडिया के पास लखनऊ के लोकभवन मीडिया सेंटर से 19 जनवरी से जारी होंगे। मीडिया से संबंधित लोगों के वाहनों की पार्किंग स्फटिकशिला (साकेत पेट्रोल पम्प के पास) पार्किंग स्थल पर होगी.
मिली कहीं से भी कवरेज करने की अनुमति
पत्रकारों को श्रीराम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने पर कोई रोक नहीं है. हालांकि भारत या राज्य सरकार से निर्गत मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा. अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की धरती है, इसलिए मर्यादा में रहकर कार्य करना होगा.
मीडिया सेंटर की हुई स्थापन
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन के न्यूज एवं नेशनल चैनल तथा अन्य क्षेत्रीय चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे. इसके लिए सभी को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही अयोध्या में केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से श्रीरामकथा संग्रहालय नया घाट पर मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है. इस पूरे कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा जहा रहकर इस एतिहासिक पल के साक्षी बन सकते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार