Ayodhya Ram Mandir: रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों का उत्साह चरम पर है. भक्ति व भव्यता के रंग में दुनिया के कोने-कोने में फैले हर सनातन धर्मी का मन प्रभु श्रीराम की भक्ति में गोता लगा रहा है. प्रतीक्षा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों रामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. उससे पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, वाट्सएप व इंस्टाग्राम भी राममय हो गए हैं. हर जगह राम मंदिर और उससे जुड़े हुए शब्द काफी ट्रेंड कर रहे हैं.
खबरों की मानें तो इस वक्त सर्च इंजन गूगल पर अयोध्या, राम जन्मभूमि, और राम जैसे शब्द सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं. भारतीय ही नहीं, फेसबुक व एक्स पर विदेशी भी जय श्रीराम लिख रहे हैं. अमेरिका, भूटान, नेपाल के यूजर भी राम मंदिर से जुड़े अपने भावों साथ ही संघर्ष के दिनों को याद करते हुए पोस्ट जमकर पोस्ट कर रहे हैं.
व्हाट्स एप पर फोटो वीडियोज की हुई भरमार
नई पीढ़ी को कारसेवा में हुए संघर्षों को याद दिलाने के लिए पुराने वीडियो भी जमकर पोस्ट किए जा रहे हैं बल्कि वाट्सएप पर अधिकतर ग्रुप भगवामय हो गए हैं. प्रभु श्रीराम का चित्र, भगवा झंडा के स्टीकर व फोटो जय श्रीराम लिखकर भेजे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर रामभक्त खुलकर अपने मन के भावों को प्रदर्शित कर रहे हैं.
विदेशी भी रंगे राम के रंग में
सोशल मीडिया पर दिन की शुरुआत जय श्रीराम से हो रही है. इस जश्न में भारतीय ही नहीं, फेसबुक व एक्स पर विदेशी भी जय श्रीराम लिखकर गुणगान कर रहे हैं. श्रीलंका के यूजरों ने भी अपने पोस्ट से अपनी आस्था राम में व्यक्त की है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित बड़े महानगरों से इंटरनेट मीडिया पर स्वागत की तरंग उठ रही है.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के फोलोअर्स बढ़े
अयोध्या राममंदिर, प्रभु श्रीरामलला की फोटो पूरी दुनिया में एक्स पर ट्रेंड हो रहा है. फेसबुक पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के वेरिफाइड अकाउंट को फालो करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस समय 84 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. इसी पेज को एक्स पर छह लाख 22 हजार लोग फालो कर रहे हैं. इस पेज पर प्रतिदिन कार्यक्रम की सूचना ट्रस्ट की तरफ से दी जा रही है. बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर राम से जुड़ी हर पोस्ट पसंद की जा रही है. उस पोस्ट पर टिप्पणी भी खूब आ रही है. राममंदिर से जुड़ी पोस्ट को यूजर खूब शेयर कर रहे हैं. विशेषकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व ट्रस्ट से जुड़े व्यक्तियों व विभिन्न विभागों की पोस्ट खूब पसंद की जा रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार