Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा शुभ कार्यक्रम पूरा हो गया है और इसके साथ ही लोगों का 500 वर्षों का लंबा इंतजार भी पूरा हो चुका है. भगवान रामलला अपने यथा स्थान पर विराजमान हो चुके हैं. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी और उनके साथ आरएसस प्रमुख मोहन भागवत ने रामलला की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपूर्ण किया गया.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो चुका है इस अद्भुत पल के साक्षी देश ही नहीं पूरी दुनियां भी रही. वहीं अब रामलला की शोभनीय मूर्ति की तस्वीरें सामने आ गई हैं जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इनके दर्शन कर रहें हैं और लगातार तस्वीरों इंटरनेट पर ट्रेंड करवा रहे हैं.
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथि भी इनकी पहली आरती में शामिल होंगे. इतना ही नहीं, वे अपने-अपने हाथों में घंटियां थामेंगे और आरती के समापन तक उसे बजाते रहेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इसकी तैयारी की है. तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी पहली आरती होगी. इस आरती में सभी अतिथि भी शामिल होंगे, अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी और अपने अपने हाथों में थामे अतिथि इन घंटियों को आरती के समापन तक बजाते रहेंगे.
पुष्प वर्षा और राम नाम से गूंजी अयोध्या नगरी
आरती के समय पुष्पवर्षा भी की गई साथ ही राम नाम की जय के नारों से पूरी अयोध्या नगरी गुंजायमान हो उठी, मानों हर कोई इस शुभ पल को हमेशा-हमेशा के लिए अपनी आंखों में संजो लेना चाहता है.
भारतीय वाद्ययंत्रों की गूंजी ध्वनियां
श्रीरामलला की आरती को ऐतिहासिक क्षण बनाने के लिए अलग-अलग भारतीय वाद्ययंत्रों के वादन भी किया गया. वाद्ययंत्र बजाने वाले कलाकार मंदिर परिसर के सारे माहौल को शुभता से भर दिया. शहनाई समेत भिन्न तरह के वाद्ययंत्रों को भी बजाया गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार