Haridwar: अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया है. बीते पिछले कई दिनों से गायत्री तीर्थ में उत्साह सा माहौल है. चहुंओर जय श्रीराम के नारे गुंजायमान रहा. प्रदेश सहित पूरे देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान से लेकर सम्पूर्ण विश्व के गायत्री परिवार के हजारों प्रज्ञा संस्थानों को भी आकर्षक रंगोलियों एवं पुष्पों से सजाया गया.
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त सैकड़ों गायत्री साधकों ने 27 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में विशेष आहुतियां दीं. स्थान-स्थान पर मंगलगान से गुंजायमान हो रहा था। सायं सम्पूर्ण परिसर कई हजारों जगमगाते दीये और संकीर्तन ने उत्साह को चौगुना कर दिया.
अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा यानि युगांतरीय चेतना का प्रादूर्भाव किया गया. आज सनातनियों, रामभक्तों आदि के संकल्पों का पूरा होने का दिन है. 500 सालों की तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्रीरामलला नव्य, दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार