देहरादून: उत्तराखंड के मौसम में इस बार बदलाव देखा जा रहा है, हर बदलते दिन के साथ मौसम करवट ली बदल रहा है. बाकी सालों को देखें तो इस बार बर्फबारी कम हुई है, लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी पांच दिनी पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में 23 और 26 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बर्फबारी हो सकती है. शेष सभी 11 जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल के साथ मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाया रहने की संभावना है जबकि 23 और 26 को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बर्फबारी होने की संभावना है, अन्य जनपदों में 24 जनवरी से कहीं कहीं पाला पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के लिए चेतावनी दी है कि वहां कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा होगा. कुछ जगह शीत से भीषण शीत दिवस और शीत लहर चलने की संभावना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार