Haridwar: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने मां भारती के वीर सपूत स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.
हरिद्वार पहुंचीं रेखा वर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में जो योगदान दिया है, वह ऐतिहासिक एवं अस्मरणीय है. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया था. उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी उन्हीं के द्वारा दिया गया था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया.
23 जनवरी 2021 को नेताजी की 125वीं जयंती पर भारत सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में राजपथ जिसका नामकरण कर्तव्य पथ किया गया कर्तव्य पथ पर नेताजी की विशाल प्रतिमा का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अनावरण किया गया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन देश की आजादी के लिए लगा और हम सभी के लिए उनका जीवन प्रेरणादायी है.
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री नकली राम सैनी, सुनील सैनी, पिंटू चौधरी, अनुज त्यागी आदि उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार